लखनऊ । शहर में गरीब बच्चों के भविष्य को शिक्षा एवं दीक्षा के माध्यम से उज्जवल बनाने के लिए कई एनजीओ व संस्थान अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसा ही एक एनजीओ करुणांश फाउंडेशन है। जो कि जोप्लिंग रोड, हज़रतगंज लखनऊ में चल रहा है पिछले कई सालों से सैकड़ों गरीब बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देकर उनका भविष्य रोशन कर रहा है।
अशिक्षा के अंधकार में कोई सिर्फ इसीलिए न डूबे कि उसके पास लिखने के लिए नोटबुक, पढ़ने के लिए किताब, खाने के लिए खाना और पहनने के लिए कपड़े न हों। यह सोचकर शहर की एक स्वयं सेवी संस्था ‘करुणांश फाउंडेशन’ के वालेंटियरों ने आज लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में जुग्गी झोपड़ियों में रहनें वाले गरीब बच्चों को खाना और कपड़े मुहैया कराये।
इस आयोजन में करुणांश फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल सहित, संस्था के सेक्रेटरी आदित्य त्रिपाठी, मीडिया सलहकार अभिनव त्रिपाठी, अंजलि, मांसी, असीम, निमेष, रोहित, रणजीत, स्नेहा, सीमा , साम्रा, रतनेश, प्रिया एवं अरशद मौजूद रहे।
03Jan